गजब: एक क्रिकेट मैच में नवी मुंबई के एक लड़के ने बनाए नाबाद 1045 रन

मुंबई
क्रिकेट में कई पारियों को लंबे समय तक याद किया जाता है। ऐसी ही एक पारी खेली है 14 साल के एक लड़के ने, जिसने मुंबई में एक लोकल क्रिकेट टूर्नमेंट में 1045 रन बनाए। नवी मुंबई में आयोजित इस क्रिकेट टूर्नमेंट के एक मुकाबले में तनिष्क गावते नाम के एक क्रिकेटर ने यह करिश्मा किया है। तनिष्क के कोच मनीष ने दावा किया है कि उसने अपनी इस नाबाद पारी में 149 चौके और 67 छक्के जड़े।

मनीष ने बताया कि तनिष्क ने सोमवार को अपनी पारी शुरू की थी। यशवंतराव चव्हाण इंग्लिश मीडियम स्कूल ग्राउंड में टूर्नमेंट के सेमीफाइनल मैच में तनिष्क ने अपनी बल्लेबाजी प्रतिभा दिखाई। मनीष ने दावा किया है कि इस ग्राउंड में लेग साइड की बाउंड्री 60-65 यार्ड्स जबकि ऑफ साइड बाउंड्री 50 यार्ड्स की है।

पढ़ें, कल्याण के प्रणव ने बनाए 323 गेंदों में 1000 रन

तनिष्क के कोच ने बताया कि इस टूर्नमेंट का आयोजन यशवंतराव चव्हाण इंग्लिश मीडियम स्कूल और खुद मनीष ने किया था। हालांकि मुंबई क्रिकेट संघ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नवी मुंबई शील्ड अंडर-14 क्रिकेट टूर्नमेंट को उसकी तरफ से मान्यता नहीं दी गई है। कोच ने दावा किया है कि इस मैच में लेदर की बॉल का इस्तेमाल किया गया था।

पढ़ें, वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाने वाले प्रणव धनावडे को पुलिस ने मारा थप्पड़, दी धमकी

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Cricket Samachar | Live किकेट | क्रिकेट समाचार | क्रिकेट समाचार ताजा | क्रिकेट खेल की जानकारी | क्रिकेट समाचार स्कोर