खुद ही रास्ते बनाने का संदेश देने वाली पर्यटन नगरी मनाली की ‘जया सागर’ से विशेष बातचीत…
|मां ही रोल मॉडल पर्यटन नगरी मनाली की जया सागर का कहना है कि परिवार के हर सदस्य ने मुझे प्रोत्साहित किया लेकिन स्कूल प्रिंसिपल मां मंजीत कौर मेरी रोल मॉडल हैं। मैं उनके जैसा ही बनना चाहती थी।