‘खालिस्तानियों के प्रति ब्रिटेन की दिखती है उदासीनता’, एस जयशंकर सुरक्षा चूक मामले में बोला विदेश मंत्रालय
|लंदन में विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा भंग की घटना पर विदेश मंत्रालय ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। मंत्रालय ने इसे खालिस्तानी चरमपंथियों की धमकी और ब्रिटेन की उदासीनता का परिणाम बताया। चैथम हाउस में एक संवाद सेशन के बाद जब जयशंकर बाहर आ रहे थे तब खालिस्तानी समर्थकों ने पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़ने का प्रयास किया और भारत विरोधी नारे लगाए।