खाने की प्रतियोगिता में मैट स्टोनी ने जमकर खाए हॉट डॉग्स

न्यूयॉर्क। अमेरिका में होने वाली मशहूर 'नाथन्स हॉट डॉग ईटिंग कॉन्टेस्ट' में इस साल का खिताब मैट स्टोनी ने जीता है। उन्होंने आठ बार के चैम्पियन जोइ चेस्टनट को हराया। बेतहाशा खाने की इस प्रतियोगिता में स्टोनी ने मात्र 10 मिनट में 62 फ्रैंक्स और बन (पाव रोटी) हजम कर लिए।   प्रतियोगिता हारने के बाद चेस्टनट ने आरोप लगाया कि उसे ठंडे हॉट डॉग्स परोसे गए हैं। वह बीते आठ सालों से प्रतियोगिता जीत रहे हैं। 2013 में उन्होंने 69 हॉट डॉग्स खाकर नया रिकॉर्ड सेट किया था। लेकिन 2013 में वह सिर्फ 61 हॉट डॉग्स ही खा सके। वहीं, महिलाओं की प्रतियोगिता में मिकी सूडो ने 38 हॉट डॉग्स खाकर खिताब अपने नाम किया। रनरअप सोन्या थॉमस (ब्लैक विडो) सिर्फ 31 ही खा सकीं।  क्या है नाथन्स हॉट डॉग ईटिंग कॉन्टेस्ट? नाथन्स हॉट डॉग ईटिंग कॉन्टेस्ट हर साल अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस 4 जुलाई को होता है। इसमें 20 प्रतियोगी हिस्सा लेते हैं। प्रतियोगियों के सामने नाथन रेस्टारेंट का मशहूर हॉट डॉग्स परोसा जाता है। प्रतियोगिता को इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ कॉम्पटिव ईटिंग (IFOCE) से मान्यता प्राप्त है।   आगे…

bhaskar