खराब मौसम के कारण दिल्ली-कानपुर रूट पर हवाई सफर संकट में

कानपुर
बिना किसी पुख्ता तैयारी के अचानक दिल्ली-कानपुर रूट पर विमान सेवा शुरू करने का फैसला फंसता नजर आ रहा है। अलायंस एयर के सीईओ सीएस सुबैया के अनुसार, अभी चीजें फाइनल नहीं हुई हैं। कोहरे के कारण फ्लाइट चलाने की डेट भी नहीं आई है। एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी की भी समस्या है। एनबीटी ने 5 दिसंबर को आधी अधूरी तैयारियों के बीच फ्लाइट चलाने की डेट घोषित करने का मामला उठाया था।

रनवे के विस्तार और यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी के बिना कानपुर एयरपोर्ट से 10 दिसंबर से दिल्ली के ATR-72 विमान चलाने का ऐलान कर दिया गया था। इसके लिए एयरपोर्ट पर तैयारियां जारी थीं। सोमवार को दिल्ली से आए अलायंस एयर के अधिकारियों ने एयरपोर्ट का बारीकी से निरीक्षण किया था। इसमें विजिबिलिटी निर्धारित सीमा से कम मिली थी। इसके बाद घने कोहरे और कैट-1 ILS के कारण फ्लाइट लैंडिंग ठीक नहीं मानी गई।

सूत्रों का कहना है कि कानपुर से फ्लाइट चलाने के लिए अब मौसम ठीक होने का इंतजार किया जा रहा है। टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग भी रोक दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि तारीखों का जल्द ही ऐलान किया जाएगा उसके बाद ऑनलाइन बुकिंग शुरू की जा सकेगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh News in Hindi, उत्तर प्रदेश समाचार, Latest UP Hindi News, उत्तर प्रदेश खबरें