क््िरुस गोपालकृष्णन कहा नरमी के इस दौर में कर्मचारियों की आकांक्षाओं को संभाले आईटी कंपनियां

हैदराबाद, 25 जुलाई :भाषा: आईटी क्षेत्र के एक पुराने योद्धा ने साफ्टवेयर एवं आईटी सेवा बाजार की वृद्धिदर में नरमी के बीच इस क्षेत्र की भारतीय कंपनियों को अपने कर्मचारियों की आशा-अपेक्षा को व्यावहारिक सीमा में रखने की कला सीखने की सलाह दी है। उन्होंने प्रौद्योगिकी बदलाव के इस दौर में पुराने कर्मचारियों की नौकरी बचाए रखने की भी वकालत की है।

आईटी क्षेत्र की बड़ी कंपनी इन्फोसिस टेक्नोलॅाजी के पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी :सीईओ: क््िरुस गोपालकृष्णन ने कहा कि जब वृद्धिदर की रफ्तार धीमी हो तो व्यक्ति को कंपनी के अंदर अपने कर्मचारियों की आकांक्षाओं को संभालना होता है।

मौजूदा हालात के बारे में उन्होंने पीटीआई भाषा से कहा, प्रोन्नतियों की संख्या घटेगी क्योंकि उुपर के पदों पर नए अवसर ज्यादा नहीं है। इस लिए लोगों की आकांक्षाओं को ठीक करना होगा।

उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी बदल रही है और कर्मचारियों को बनाकर रखना होगा।

गोपालकृष्णन उद्योग मंडल सीआईआई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उन्होंने कहा, पहले, कंपनी को कर्मचारियों को बनाए रखने में निवेश करना चाहिए, दूसरा, कर्मचारियों को नयी नयी चीजें सीखने में समय लगाना चाहिए। ऐसे में यह कंपनियों में कर्मचारियों एवं नेतृत्व दोनों के लिए दबावपूर्ण स्थिति है।

पिछले महीने भारतीय आईटी कंपनियों के संघ नासकाम ने अनुमान लगाया कि 2017-18 में सॉफ्टवेयर निर्यात में 7-8 वृद्धिदर हो सकती है। यह पिछले विा वर्ष के 8.6 फीसद से कम है। उसके हिसाब से इस विा वर्ष में आईटी क्षेत्र में 130,000-150,000लोगों को नौकरियां मिलेंगी।

भाषा

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business