क्वींस क्लब जीत अब मरे की निगाहें विंबलडन पर
| शीर्ष वरीय ब्रिटेन के एंडी मरे ने दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को सीधे सेटों में हराकर अपना चौथा क्वींस क्लब खिताब जीत लिया। विश्व के तीसरी वरीयता प्राप्त 28 वर्षीय मरे ने रविवार को केवल 64 मिनट में 17वीं वरीयता प्राप्त एंडरसन को 6-3, 6-4 से मात दी। ग्रास कोर्ट पर खेले जाने वाले इस टूर्नमेंट को मरे इससे पहले 2009, 2011 और 2013 में भी जीत चुके हैं। मरे ने वर्षा से बाधित सेमीफाइनल में सर्बिया के विक्टर ट्रोइकी को 6-3, 7-6 (7-4) से हराया था। जीत के बाद मरे ने कहा, ‘विबंलडन के लिहाज से यह अच्छी तैयारी है। मुझे लेकिन लगता है कि ऐसा केवल छह बार ही हुआ है जब किसी ने क्वींस क्लब और फिर उसी साल विबंलडन भी जीता हो। इसलिए यहां जीत का मतलब यह नहीं लगाना चाहिए कि मैं विंबलडन खिताब भी हासिल करने में कामयाब रहूंगा।’ जॉन मैक्नरो, बोरिस बेकर, लिटन हेविट और एंडी रॉडिक के बाद क्वींस क्लब खिताब चार बार जीतने वाले मरे पांचवें खिलाड़ी हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।