क्या करें जब एयर ट्रैवल के दौरान होने लगे कान में दर्द
|यूटिलिटी डेस्क। एयर ट्रैवल के दौरान कान में दर्द होना काफी सामान्य-सी शिकायत है। खासतौर से टेक ऑफ यानी लैंडिंग के समय कई पैसेंजर्स को कान में दर्द होता है। क्योंकि इस दौरान प्रेशर काफी बढ़ जाता है। यदि ऐसा कुछ आपके साथ भी होता है तो dainikbhaskar.com आपको बताने जा रहा है कुछ ऐसे उपाय हैं जिन्हें आजमा कर कान दर्द से राहत पा सकते हैं। प्लेन में चॉकलेट खाने से कान में दर्द नहीं होगा। ऐसे ही टिप्स जानने के लिए पढ़ें आगे की स्लाइड्स… DO YOU KNOW: फ्लाइट अटेंडेंट अपने हाथ पीछे क्यों रखते हैं?