एमएलए की सैलरी बढ़ाने का विरोध

स, नई दिल्ली : दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने कहा है कि आम आदमी पार्टी सरकार ने कमजोर जन लोकपाल बिल पेश करके जनता को धोखा दिया है। इस समय जब दिल्ली में महंगाई आसमान को छू रही है, बुजुर्गों, विधवाओं और विकलांगों को पेंशन नहीं मिल रही, विकास कार्य ठप पड़े हैं, स्टाफ को सैलरी नहीं मिल रही और कहा जा रहा है कि सरकार के पास पैसा नहीं है, ऐसे में एमएलए की सैलरी 400 फीसदी बढ़ा दी गई है। जो पार्टी राजनीति में सफाई और करप्शन हटाने की बात करती थी, वही पार्टी सैलरी बढ़ाकर अपने एमएलए की जेब भर रही है। अजय माकन ने यह बात प्रदेश कांग्रेस के जन जागरण अभियान के पहले चरण के दूसरे दिन कई जनसभाओं में कही।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi