कौन है पूर्व IPS अधिकारी संजीव भट्ट जिसने 1.15 किलोग्राम अफीम रख वकील को था फंसाया, चर्चा में रहा था 1996 का मामला

गुजरात के बनासकांठा जिले की एक सत्र अदालत ने गुरुवार को पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट को 20 साल जेल की सजा सुनाई है।भट्ट पर 1996 में राजस्थान के एक वकील को फंसाने के लिए ड्रग्स प्लांट करने का आरोप लगा है। भट्ट को बुधवार को दोषी ठहराने वाली अदालत ने अपने 700 पन्नों के आदेश में कहा कि पूर्व पुलिस अधिकारी ने अपने कार्यालय और शक्ति का दुरुपयोग किया।

Jagran Hindi News – news:national