कोई टॉयलेट पाइप तो कोई हेलिकॉप्टर से, जब जेल से फरार हुए ये खूंखार कैदी
|इंटनरेनशनल डेस्क. हाल ही में मेक्सिको की जेल में कैदियों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी, जिसमें 49 कैदी मारे गए थे। इस दौरान 29 कैदी जेल से भागने में कामयाब हो गए थे। मेक्सिको पुलिस ने कैदियों के भागने की गुत्थी सुलझाते हुए जेल के अंदर ही बनी करीब 130 फीट लंबी सुरंग का पता लगाया है, जिसके जरिए कैदी फरार हुए थे। हालांकि, जेल की ऊंची दीवारों, लोहे की सलाखों और सख्त पहरे के बावजूद कई दुस्साहसी कैदियों ने जेल तोड़कर भागने के लिए कुछ ऐसे तरीके अपनाएं हैं, जिन पर आसानी से यकीन नहीं होता। जैसे ब्राजील में एक कैदी टॉयलेट के पाइप से होकर भागने की फिराक में था, लेकिन वह बीच में ही फंसकर रह गया। आगे की स्लाइड्स में पढ़ें, कुछ ऐसे ही हैरतअंगेज मामले…