कॉमनवेल्थ गेम्स में काम आएगा एशियाई चैंपियनशिप का अनुभव: तोमर

लखनऊ
भारतीय महिला कुश्ती टीम की कोच अल्का तोमर का मानना है कि पीडब्ल्यूएल से मिले आत्मविश्वास और एशियाई चैंपियनशिप के अनुभव के दम पर महिला पहलवान अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहेंगी। तोमर ने कहा कि भारतीय पहलवान अब दुनिया की शीर्ष खिलाड़ियों से भिड़ने के लिए दिमागी तौर पर भी तैयार हैं।

उन्होंने कहा, ‘सभी खिलाड़ी कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। सच तो यह है कि हाल में पीडब्ल्यूएल ने खिलाड़ियों के मन से दिग्गज अंतरराष्ट्रीय पहलवानों से सामना करने का भय दूर कर दिया है। पूजा ढांडा की इस लीग में रेकॉर्ड कामयाबी से अन्य भारतीय महिला पहलवानों का भी आत्मविश्वास बढ़ा है। शायद यही वजह है कि एशियाई चैंपियनशिप में पिछले दिनों हमारी महिला पहलवान जापान की दिग्गजों को हराने में सफल रहीं।’

विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला अल्का तोमर ने कहा कि दिग्गज पहलवानों के साथ अभ्यास करने, उनकी तकनीक को जानने और उनका सामना करने का अवसर मिलना अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की तैयारी के लिए बहुत जरूरी है। ये तीनों चीजें पीडब्ल्यूएल से मुमकिन हो पाईं।

एशियाई चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वालीं नवजोत कौर ने कहा ‘हमारा दिग्गज पहलवानों से मुकाबला करने का डर अब खत्म हो गया है। हमारे पहलवान अब ज्यादा खुलकर कुश्ती लड़ने लगे हैं।’ उन्होंने कहा कि बेशक वह कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन उन्हें उनके साथ अभ्यास करने का मौका मिला है। इन दिनों भारतीय महिला पहलवान लखनऊ में लगे अभ्यास शिविर में पसीना बहा रही हैं।

इन खेलों में इस बार विनेश (50 किलो), बबीता (53 किलो), पूजा ढांडा (57 किलो), साक्षी मलिक (62 किलो), दिव्या काकरान (68 किलो) और किरण (76 किलो) भाग ले रही हैं जबकि पुरुषों में राहुल अवारे (57 किलो), बजरंग पूनिया (65 किलो), सुशील (74 किलो), सोमवीर (86 किलो), मौसम खत्री (97 किलो) और सुमित (125 किलो) चुनौती पेश करेंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

खेल समाचार, अन्य खेल खबरें, Other Sports News