कैंट में सफाई देखने आएंगी रक्षा मंत्री

वस, नई दिल्ली: दिल्ली में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत दिल्ली कैंट बोर्ड एरिया में सफाई व्यवस्था का जाएजा लेने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण आएंगी। वह 18 सितंबर को बोर्ड एरिया का दौरा करेंगी। निर्मला, शास्त्री बाजार और सदर बाजार में श्रमदान भी करेंगी। दिल्ली कैंट बोर्ड के सीईओ बी रेड्डी शंकर बाबू ने बताया कि कैंट बोर्ड के इतिहास में पहली बार कोई डिफेंस मिनिस्टर बोर्ड के दफ्तर आएगा। उन्होंने कहा कि बोर्ड एरिया में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई व्यवस्था पहले से ही बेहतर है। बोर्ड में परमानेंट सफाई कर्मचारियों के अलावा अस्थाई सफाई कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ाई गई है। 18 सितंबर को भी मास लेवल पर सफाई की जाएगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi