‘केजी-डी6 गैस की बिक्री मार्जिन में RIL को करना पड़ रहा है 40% कटौती का सामना’

नई दिल्ली
सरकार की ओर से 200 रुपये प्रति हजार घन मीटर की सीमा नोटिफाइड किए जाने रिलायंस इंडस्ट्रीज पर सीधा असर पड़ा है। सरकार के इस फैसले से आरआईएल को फर्टिलाइजर एवं एलपीजी संयंत्रों को केजी-डी6 गैस की बिक्री पर मार्केटिंग मार्जिन में 40 प्रतिशत तक की कटौती का सामना करना पड़ रहा है

आरआईएल पूर्वी अपतटीय केजी-डी6 गैस की बिक्री पर मार्केटिंग रिस्क की हेजिंग के लिए 0.135 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट का मार्जिन वसूल रही थी। यह 4.24 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट के गैस मूल्य के अलावा है।

मंत्रिमंडल द्वारा अधिकतम मार्केटिंग मार्जिन तय करने को लेकर 18 नवंबर को किए गए निर्णय के मुताबिक, पेट्रोलियम मंत्रालय ने एक राजपत्र अधिसूचना जारी करते हुए 200 रुपये प्रति हजार घन मीटर का अधिकतम मार्जिन तय किया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business