केजरीवाल की गलतफहमी दूर करने की कोशिश करूंगा: बस्सी
|DP handled 11,156 L&O events in 2015, most peaceful. Whenever I meet Hon’bleCM, I shall try to clear his misgivings. https://t.co/eaY678SLbO
— BS Bassi (@BhimBassi) February 2, 2016
इस घटना के बारे में बस्सी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि हर इंसान को आगे-पीछे हाथ घुमाने का अधिकार है, लेकिन उसका अधिकार वहां खत्म हो जाता है, जहां दूसरे इंसान की नाक शुरू होती है। बस्सी का इशारा इस ओर था कि विरोध-प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स ने अपनी सीमाएं तोड़ी थीं। ऐसी विडियो फुटेज सामने आई है, जिनमें ये लड़के-लड़कियां प्रधानमंत्री को गोलियां बोलते हुए, पुलिस वालों को उकसाते हुए नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि बस्सी का इशारा इसी ओर है।
Right to protest coexists with whatJustice Oliver Wendell Holmes Jr said -The right to swing my fist ends where the other man’s nose begins.
— BS Bassi (@BhimBassi) February 2, 2016
भीमसेन बस्सी ने हाथ घुमाने के अधिकार की सीमा दूसरे आदमी की नाक तक होने की कहावत के लिए अमेरिकन जज ऑलिवर वेंडल होम्स का हवाला दिया है। सिविल लिबर्टीज के आदेशों के लिए मशहूर वेंडल होम्स ने अपने एक जजमेंट में यह लाइन लिखी थी। हालांकि उससे पहले 1919 में हार्वर्ड लॉ रिव्यू में एक निबंध में भी यह लाइन लिखी गई थी। बस्सी ने यह भी कहा कि 2015 में दिल्ली पुलिस ने 11156 प्रदर्शन शांतिपूर्वक हैंडल किए गए थे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।