केंद्रीय मंत्री गहलोत ने लांच किया ‘सुगम्य भारत एप’, दिव्यांग और वृद्धजन होंगे लाभान्वित
| केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने सुगम्य भारत एप लांच किया। यह क्राउड सोर्सिंग मोबाइल एप्लीकेशन है। इसके साथ उन्होंने एक्सेस द फोटो डाइजेस्ट नामक एक हैंडबुक भी लांच किया। यह 10 क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध है जिनमें अंग्रेजी हिंदी मराठी तमिल उडि़या कन्नड़ तेलुगु गुजराती पंजाबी मलयालम शामिल हैं।