कुछ लोग ‘भौंकते’ रहते हैं, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता: पेस

नई दिल्ली

अपने टेनिस करियर में लिएंडर पेस ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं लेकिन इसके बावजूद विवाद उनके करियर का अहम हिस्सा रहे हैं। पेस ने कहा कि ये विवाद उनसे जलने वाले कुछ प्रतिद्वंद्वियो के झूठे प्रचार के अलावा और कुछ भी नहीं।

पेस का विवादों के साथ पुराना रिश्ता है। ओलिंपिक खेल हों, एशियाई खेल हों या फिर डेविस कप- पेस कई बार खुद को घिरा हुआ पाते हैं। लेकिन ओलिंपिक ब्रॉन्ज मेडल विजेता इस खिलाड़ी का कहना है कि वह इस बात से बेफिक्र हैं कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं क्योंकि वह इतिहास के पन्नों में अपना नाम लिखवाने में व्यस्त है और इसे कोई नहीं बदल सकता।

स्पेन के खिलाफ हाल ही में खत्म हुए डेविस कप मुकाबले के दौरान इंटरव्यू में पेस ने कहा कि करियर के इस हिस्से में मेरे ज्यादा प्रतिद्वंद्वी मुझसे काफी जलते हैं। वे शायद यह नहीं समझते कि 18 ग्रैंडस्लैम जीतने और 7 ओलिंपिक खेलने के लिए क्या करना पड़ता है। कुछ प्रतिस्पर्धियों को अगर आप 10 जन्म भी दें तो भी वह इसे हासिल नहीं कर पाएंगे। वे लोग कड़ी मेहनत की जगह मुझे गिराना चाहते हैं।

पेस ने कहा कि पर्दे के पीछे से गलत काम करके मेरी प्रतिष्ठा को नुकसान बनाना चाहते हैं ताकि लोगों को लगे कि लिएंडर बुरा इनसान है। इमेज बनाने में पूरी जिंदगी लग जाती है लेकिन इसे खत्म करने में सिर्फ एक सेकंड लगता है।

इसे भी पढ़ें: सानिया मिर्जा ने किस खिलाड़ी को कहा ‘जहरीला’

पेस ने कहा, ‘वह उन लोगों की चिंता नहीं करते जो उनके बारे में ‘भौंकते’ हैं और इसकी जगह वह टेनिस कोर्ट पर अपना बेस्ट प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा, नफरत करने वालों की चिंता मत कीजिए. आप अपना खेल खेलते हैं, अपनी लेन में दौड़ते हैं, दूसरे की लेन में मत जाइए. मैंने अपना नाम इतिहास के पन्नों में लिखा है। यह आपकी कड़ी मेहनत का फल है।’

पेस ने कहा, ‘आजकल सभी सुर्खियों में रहना चाहते हैं, हीरो बनना चाहते हैं। लोग भौंकेंगे, उन्हें भौंकने दीजिए, वे खुद ही खराब लगेंगे। मैं अपनी दौड़ दौडूंगा। जब तक कोई जूनियर यह नहीं कह देता कि मैं हमेशा तुम्हें हरा रहा हूं, जब तब मैं ग्रैंडस्लैम जीतता रहूंगा। मैं खेलता रहूंगा। मुझे यह कमाना पड़ा है और अन्य को भी ऐसा ही करना होगा।’

पेस को अपने निजी जीवन में भी समस्याओं का सामना करना पड़ा. वह हाल में अपनी बेटी की कस्टडी को लेकर कानूनी पचड़े में फंसे और उनके रिश्ते टूटने के मामले भी मीडिया की सुर्खियां बने।

पेस से जब यह पूछा गया कि वह पेशेवर जीवन की तरह निजी जीवन में सफल नहीं रहे तो उन्होंने कहा, ‘मैं निजी जीवन में बेहद सफल रहा, लेकिन कुछ ऐसे लोग थे, जो कुछ लालची थे। कभी-कभी आपको सख्त रवैया अपनाना पड़ता है। खास तौर पर भारत में। लोग आपकी सीधेपन का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। मैं सीख रहा हूं कि जीवन में कुछ लोगों के साथ आपको कड़ा होना पड़ता है। मेरा मन साफ है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

टेनिस खेल समाचार, टेनिस खबरें, Tennis Sports News, Khel News