कुछ देर बाद US कांग्रेस में स्पीच देंगे मोदी, इंडियन-अमेरिकन्स में उत्साह

वॉशिंगटन। पीएम नरेंद्र मोदी आज रात 8.30 बजे यूएस कांग्रेस के ज्वाइंट सेशन को संबोधित करेंगे। उन्हें 'हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव' स्पीकर पॉल रेयान ने कैपिटल हिल इन्वाइट किया है। पॉल ने हाल ही में भारत-यूएस रिलेशन्स को 'दुनिया के महत्वपू्र्ण इलाके का मजबूत बुनियाद' बताया था। मोदी दोनों देशों के बीच बने बेहतर संबंधों पर बोल सकते हैं। इंडियन-अमेरिकन्स में मोदी की स्पीच को लेकर उत्साह…     – मोदी को सुनने के लिए कई इंडियन-अमेरिकन्स ने हाउस चैम्बर की विजिटर गैलरी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। – हालांकि, लिमिटेड सिटिंग कैपिसिटी होने के कारण बड़ी संख्या में लोगों को टिकट नहीं मिल पाए। – कांग्रेस सोर्सेज ने बताया कि विजिटर्स के लिए टिकट कम न पड़ें, इसलिए सांसदों को भी सिर्फ एक-एक टिकट ही दिए गए हैं। – सोर्सेज के मुताबिक, टिकट की भारी डिमांड के कारण इंडियन-अमेरिकन्स के लिए बड़ा टेंट लगाने पर भी विचार चल रहा था। लेकिन प्रोटोकॉल के कारण ऐसा नहीं किया जा सका। – सी-स्पैन केबल नेटवर्क और सैटेलाइट चैनल्स पर स्पीच का लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा।    

bhaskar