कीर्ति आजाद बोले ‘बिगड़ैल बच्चा’ है बीसीसीआई

नागपुर
बीसीसीआई द्वारा लोढ़ा कमिटी की सिफारिशों को न मानने को लेकर पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने बोर्ड को बिगड़ैल बच्चा करार दिया है। आजाद यहां बैंकर्स स्पोर्ट्स काउंसिल के स्वर्ण जयंती वर्ष के कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे। इस मौके पर उन्होंने लोढ़ा कमिटी की सिफारिशों को खेल के हक में बताया।

आजाद ने कहा, ‘बीसीसीआई एक बिगड़ैल बच्चे की तरह है। जब लोढ़ा कमिटी ने कह दिया कि बस! अब बहुत हुआ, खेल इस तरह नहीं चल सकता, तो बोर्ड ऐसे व्यवहार कर रहा है, जैसे किसी बिगड़ैल बच्चे से उसके खिलौने छीन लिए हों और उसके बावजूद उन्हें फिर से पाने के लिए वह लगातार रोए जा रहा है।’

आजाद ने कहा कि बीसीसीआई यूपीए और एनडीए का क्लासिक मिश्रण है। चाहे सत्तापक्ष हो या विपक्ष या फिर कोई और संगठन बीसीसीआई में सभी मौजूद हैं। यह भ्रष्टाचार और पोजिशन का युनाइटेड मिश्रण है। पहले बोर्ड अध्यक्ष यूपीए (शरद पवार) से थे, तो आज बोर्ड अध्यक्ष एनडीए (अनुराग ठाकुर) से हैं। वहीं कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उपाध्यक्ष बनने के बजाए, वह बीसीसीआई की सबसे ताकतवर फाइनैंस कमिटी का हिस्सा बने। वहीं राजीव शुक्ला से ट्रेजरर का पद गया, तो वह आईपीएल के कमिश्नर नियुक्त हो गए। यहां कोई किसी का दोस्त और दुश्मन नहीं है। पैसा सभी को साथ रखता है।

आजाद ने कहा, ‘क्रिकेट किसी की प्रॉपर्टी नहीं है, लेकिन वर्तमान अधिकारी इसे खुद की जागीर समझे बैठे हैं। लोढ़ा पैनल की यह सिफारिशें क्रिकेट को बचाने के लिए सही समय पर सामने आई हैं।’ आजाद चाहते हैं कि लोढ़ा पैनल की ये सिफारिशें सिर्फ क्रिकेट में नहीं बल्कि देश के दूसरे खेलों में भी लागू की जाएं। उन्होंने कहा कि वह अपनी इस मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

क्रिकेट समाचार, India vs England Cricket News in Hindi, Latest Cricket News – Navbharat Times