काहिरा, तेहरान में ऑफिस बंद करेगी एयर इंडिया
|नई दिल्लीएयर इंडिया काहिरा और तेहरान में अपने ऑफिस को बंद करने की प्रक्रिया में है जबकि उसने ज्यूरिख, चटगांव और वियना में अपने बुकिंग ऑफिस को पहले ही बंद कर दिया है।
नागर विमानन राज्यमंत्री महेश शर्मा ने राज्यसभा को बताया कि एयर इंडिया में एक समिति काहिरा, तेहरान में ऑफिस को बंद करने की कार्रवाई करने की प्रक्रिया में है। इस समिति में क्षेत्रीय प्रबंधक (खाडी देश, पश्चिम एशिया और अफ्रीका) और क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक भी शामिल हैं।
शर्मा ने एक लिखित उत्तर में बताया, ‘एयर इंडिया ने वर्ष 2013-14 में काहिरा के ऑफिस से 58.56 लाख रुपए और तेहरान के ऑफिस से 138.75 लाख रुपए का आय प्राप्त किया।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।