काम तमाम करने की फिराक में रहते हैं लोग: धोनी

इंदौर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ बुधवार को दूसरे वनडे मैच में भारत को जीत दिलाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया। धोनी ने वनडे टीम की कप्तानी से उन्हें हटाने की मांग कर रहे लोगों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कई लोग खुली तलवार लेकर इंतजार कर रहे हैं और जो चाहते हैं कि वह गलतियां करें।

देखें: Ind vs South Africa दूसरे वनडे का स्कोरकार्ड

धोनी ने शानदार फॉर्म में लौटने के बाद कहा, ‘लोग चाहते हैं कि आप गलतियां करें और वे आपका काम तमाम कर दें।’ होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को हुए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में धोनी की पारी की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 22 रनों से हरा दिया। शीर्ष बल्लेबाजों की नाकामी के बाद धोनी ने नाबाद 92 रनों की पारी खेलते हुए भारत को 247 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया, जिसका भारतीय गेंदबाजों ने सफलतापूर्वक बचाव किया।

49363630

अक्षर पटेल और भुवनेश्वर कुमार ने तीन-तीन विकेट चटकाते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम को 43.4 ओवरों में 225 रनों पर समेट दिया। मैच के बाद धोनी ने कहा, ‘यह एक आसान मैच नहीं था। ढेर सारे लोग ऐसे हैं जो चाहते हैं कि आप गलतियां करें और वे आपका काम तमाम कर दें। हमें कुछ और रन बनाने चाहिए थे और हम गेंदबाजी की भी शुरुआत अच्छी नहीं कर सके। हमारे स्पिन गेंदबाजों ने हालांकि बेहतरीन प्रदर्शन किया और तेज गेंदबाज भी बाद में लय हासिल करने में सफल हो गए।’

49361621

मैन ऑफ द मैच चुने गए धोनी ने आगे कहा, ‘यह एक बेहतरीन जीत नहीं है, लेकिन एक अच्छी जीत जरूर है। हम और बेहतर खेल सकते थे। हम अपनी पूरी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर सके, अपनी क्षमता का 80 फीसदी भी नहीं। हम बल्लेबाजी में अच्छी शुरुआत नहीं कर सके, लेकिन हमने बाद में उसकी भरपाई जरूर कर ली।’

अपनी बल्लेबाजी के बारे में धोनी ने कहा, ‘सारी चीजें हमेशा आपके अनुसार नहीं होतीं। पिछले दो-ढाई वर्षों से हमारे शीर्ष क्रम के बल्लेबाज बेहतरीन अंदाज में खेल रहे थे, जिससे निचले क्रम के बल्लेबाजों को ज्यादा रन बनाने का मौका नहीं मिल रहा था। सुरेश रैना के अलावा ऐसा कोई नहीं है, जो मैदान में उतरते ही विकेट पर सेट हुए बिना बड़े-बड़े शॉट लगाना शुरू कर दे।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times