काबुल में मिनी बस पर सुसाइड अटैक, 2 भारतीयों समेत 20 से ज्यादा की मौत

काबुल. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए सुसाइड अटैक में 2 भारतीय समेत 20 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। जलालाबाद शहर को जोड़ने वाली मेन रोड पर मिनी बस को निशाना बनाया गया। इसमें 13 नेपाली सिक्युरिटी गार्ड सवार थे। इनमें से 12 के मारे जाने की आशंका है। पुलिस के मुताबिक, हमलावर पैदल था और उसने बस के पास पहुंचकर एक्सप्लोसिव डेटोनेट कर दिया। तालिबान और आईएसआईएस दोनों ने हमले की जिम्मेदारी ली है। भारतीय फॉरेन मिनिस्ट्री ने कहा है कि दोनों की बॉडी जल्द लाने की कोशिशें जारी हैं। रमजान शुरू होने के बाद पहला आतंकी हमला…     – न्यूज एजेंसी एएनआई को मुताबिक, अटैक में 20 से ज्यादा लोग मारे गए हैं।  – रमजान शुरू होने के बाद काबुल में यह पहला आतंकी हमला है।  – अफगान पुलिस ने इंटेलिजेंस रिपोर्ट्स के हवाले से बताया कि ऐसा हमला दोबारा हो सकता है।  – इससे पहले 19 अप्रैल को हुए हमले में 64 लोग मारे गए थे और 340 से ज्यादा घायल हुए थे। तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।    भारतीय फॉरेन मिनिस्ट्री ने क्या कहा?   – फॉरेन डिपार्टमेंट के स्पोक्सपर्सन विकास…

bhaskar