कानपुर देहात के मदरसे से 3 बच्चे लापता

वसं, कानपुर
कानपुर देहात जिले के झींझक एरिया के मदरसे से हॉस्पिटल के लिए निकले 3 स्टूडेंट्स संदिग्ध हालात में लापता हो गए। घटना की जानकारी शहर काजी और मदरसे के हेडमास्टर यूसुफ रजा कादरी ने गुरुवार को पुलिस को दी। मंगलपुर थाने के एसओ अतर सिंह यादव के अनुसार, बच्चों के लापता होने की शिकायत लिखी जा रही है। उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।

झींझक एरिया के मदरसा फैजान-ए-गौसिया में अरबी भाषा और पवित्र कुरान की शिक्षा दी जाती है। बुधवार को मदरसे के बच्चे इमरान (बरौर), तौफीक (गजनेर) और अनस (झींझक) जुकाम होने के कारण दवा लेने के लिए सीएचसी गए थे। वहां उन्होंने डॉक्टर को दिखाने के बाद दवाएं भी लीं, लेकिन मदरसे नहीं लौटे। काफी खोजबीन के बावजूद कोई पता नहीं चलने पर गुरुवार को पुलिस को जानकारी दी गई। तीनों बच्चों की उम्र 10-12 साल के बीच है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार