करंट से मौत, ग्रामीणों ने सड़क जाम किया
|एनबीटी न्यूज, मेरठ
यहां शनिवार को गन्ने से भरी एक बुग्गी पर बिजली का तार गिरने से एक किसान व भैंसे की मौत हो गई। वहीं एक बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने किसान के शव को मोहिद्दीनपुर-गेझा मार्ग पर रख कर जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस व बिजली विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। चार घंटे तक जाम लगा रहा। बाद में पीड़ित परिवार को मुआवजा और बिजली के तार अंडर ग्राउंड किए जाने के आश्वासन पर ग्रामीणो ने शव को पुलिस को वहां से ले जाने दिया।
काजमाबाद गून के किसान राजपाल शनिवार को बुग्गी में गन्ने भरकर शुगर मिल में डालने जा रहे थे। इकला गांव के पास अचानक उनकी बुग्गी पर बिजली का हाईटेंशन तार टूट कर गिर गया। इससे राजपाल और भैंसे की मौके पर ही मौत हो गई। इसी दौरान डिमौली से मोदीनगर बारात लेकर जा रही बस वहां आकर रूकी। बस में बैठी सात साल की प्राची भी तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने राजपाल के शव को सड़क पर रख कर हंगामा शुरू कर दिया। वे प्रशासन व बिजली विभाग के खिलाफ नारे लगा रहे थे। पुलिस व बिजली विभाग के अधिकारी वहां पहुंचे। उनके पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनके समक्ष अपने गुस्से का इजहार किया। ग्रामीणों का आरोप था कि हाईटेंशन तार से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद इसे ठीक नहीं किया गया है। अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीण सड़क से हटे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
UP News in Hindi, उत्तर प्रदेश समाचार, Latest UP News, Uttar Pradesh News