कभी देखे हैं पड़ोसी देश भूटान के ऐसे नजारे, यात्रा के लिए नहीं लगता वीजा

%e0%a4%95%e0%a4%ad%e0%a5%80-%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%96%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a5%88%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a5%9c%e0%a5%8b%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%ad%e0%a5%82%e0%a4%9fइंटरनेशनल डेस्क। गूगल स्ट्रीट व्यू वैन लगातार दुनियाभर का सफर कर रही है और अलग-अलग देशों के खूबसूरत नजारे लोगों तक पहुंचा रही है। कुछ समय पहले इसने भूटान का भी दौरा किया और यहां के एक से बढ़कर एक नजारों को अपने कैमरे में कैद किया। भूटान के दौरे पर गए एजेंसी के फोटोग्राफरों ने ”ए ट्रिप टू भूटान” नाम से यहां की फोटोज पोस्ट की हैं। इनमें भूटान की रंग-बिरंगे आर्किटेक्चर और पहाड़ों पर बनी ऊंची-नीची सड़कों के खूबसूरत नजारे शामिल हैं। कुछ फोटोज तो समुद्र से 4000 मीटर की ऊंचाई से ली गई हैं। भूटान की यात्रा करने के लिए भारत, बांग्लादेश और मालद्वीप के लोगों को वीजा की भी जरूरत नहीं है। इस देश से जुड़ी कुछ खास बातें भूटान की इस खूबसूरती को संरक्षित करने के लिए भी यहां के संविधान में उपाय किए गए हैं। संविधान के मुताबिक, यहां की 30 फीसदी जमीन पर ही विकास से जुड़े कार्य करने की अनुमति है, जबकि बाकी 70 फीसदी जमीन वनों के लिए सुरक्षित है। इस देश की सबसे खास बात ये है कि यहां सफलता को जीडीपी के बजाय जीएनएएच (ग्रॉस नेशनल हैप्पीनेस) यानी खुशियों के हिसाब से नापा जाता…

bhaskar