कभी जेब में 100 रु. लेकर घर से भागा था सिंगर, इस फिल्म के गाने ने बदल दी लाइफ

मुंबई. सिंगर-कंपोजर तोची रैना ने इकतारा…(वेक अप सिड), गल मिट्ठी मिट्ठी…(आयशा), कबीरा…(ये जवानी है दीवानी) जैसे फेमस गाने गाए हैं। हमने उनसे एक्सक्लूसिव बातचीत की, पढ़ें बातचीत के मुख्य अंश। 'देव डी' का ओ परदेसी… है मेरे करियर का टर्निंग पॉइंट'…   तोची कहते हैं, 'मेरे करियर का टर्निग प्वाइंट फिल्म देव डी का गाना 'ओ परदेसी' रहा, जिसकी वजह से मुझे एक पहचान मिली और लोगों तक मेरा नाम पहुंचने लगा। इस गाने को लोग आज भी कांसर्ट्स में मुझसे रिक्वेस्ट कर करके बार-बार सुनते हैं।'   आपको कब लगा कि म्यूजिक फील्ड में आना चाहिए ? म्यूजिक तो मेरे खानदान में है, मेरे डैडी 6 भाई हैं और सारे उस्ताद हैं, दादी मेरी सितार प्लेयर थी। मेरे ताऊ जी 'रतन सिंह जी' वो वायलिन प्लेयर थे। मैं बचपन में अपने भीतर के इंसान को खोजा करता था , उसके लिये मैंने संगीत का माध्यम चुना लेकिन मुझे सिखाने वाला कोई नहीं था क्योंकि पापा की पोस्टिंग नेपाल में थी, और परिवार के बाकी लोग आर्मी में थे। उस वक्त मैं श्मशान घाट भी जाकर मुर्दा शरीर को देखकर काफी काफी बेचैन सा हो जाया करता था। फिर…

bhaskar