कभी कपड़े की फैक्ट्री में कमाते थे 1000 रु, अब एक फिल्म के लेते हैं 25 Cr

एंटरटेनमेंट डेस्क: फिल्म इंडस्ट्री में न्यूकमर के लिए पहचान बनाना मुश्किल होता है। हालांकि, यह सफर स्टार किड्स के लिए भी आसान नहीं होता। स्टार किड्स को फिल्में तो मिल जाती है। लेकिन मेहनत के बल पर ही वे लम्बे वक्त तक इंडस्ट्री में टिक पाते हैं। इन्हीं में से एक हैं साउथ सुपरस्टार सूर्या। तमिल एक्टर शिवकुमार के बेटे और कार्तिक के भाई सूर्या बचपन से ही फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए थे। लेकिन अपनी खास पहचान बनाने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की। कभी गार्मेंट फैक्ट्री में करते थे काम…   – फिल्मी करियर शुरू करने से पहले सूर्या कपड़ों की फैक्ट्री में काम किया करते थे। – 8 महीनों तक बिना अपनी पहचान बताए सूर्या जॉब करते रहे। उन्हें इससे 1000 रुपए महीने मिला करते थे। – सूर्या को पहली फिल्म का ऑफर 1995 में मिला था। 'असाई' नामक फिल्म में सूर्या को लीड रोल ऑफर हुआ था। लेकिन फिल्मों में दिलचस्पी न होने के कारण उन्होंने इसे ठुकरा दिया था।    22 की उम्र में किया डेब्यू – फिल्ममेकर वसंत की फिल्म Nerrukku Ner (1997) के जरिए सूर्या ने साउथ इंडियन सिनेमा में कदम रखा।  -…

bhaskar