कबड्डी ओलिंपिक खेल बनने में सक्षम: खेल मंत्री
|दुबई
खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आज कहा कि ग्रामीण खेल कबड्डी हर लिहाज से ओलिंपिक खेल बनने में सक्षम है। कबड्डी मास्टर्स दुबई के पहले चरण की शुरुआत करते हुए राठौड़ ने कहा , ‘उम्मीद है कि कबड्डी जल्द ही एक वैश्विक खेल बन जाएगा और हम जल्द ही इसे ओलिंपिक खेल के प्रबल दावेदारों के रूप में उभरता हुआ देखेंगे।’
खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आज कहा कि ग्रामीण खेल कबड्डी हर लिहाज से ओलिंपिक खेल बनने में सक्षम है। कबड्डी मास्टर्स दुबई के पहले चरण की शुरुआत करते हुए राठौड़ ने कहा , ‘उम्मीद है कि कबड्डी जल्द ही एक वैश्विक खेल बन जाएगा और हम जल्द ही इसे ओलिंपिक खेल के प्रबल दावेदारों के रूप में उभरता हुआ देखेंगे।’
पढ़ें: कबड्डी: भारत ने पाकिस्तान को 36-20 से रौंदा
नौ दिन तक चलने वाले टूर्नमेंट में 6 देश भाग लेंगे जिसमें फुटबाल प्रेमी लैटिन अमेरिकी देश अर्जेंटीना भी खेल रहा है। अर्जेंटीना अहमदाबाद में 2016 विश्व कप में खेलने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दूसरी बार इस खेल में शिरकत कर रहा है। कैनियाई टीम भी यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण कर रही है।
वर्ष 2004 ओलिंपिक रजत पदक विजेता राठौड़ ने कहा , ”कबड्डी ओलिंपिक खेल बनने में सक्षम है। उम्मीद है कि जब कबड्डी ओलिंपिक में आएगी तो हम इसमें पहला पदक जीतेंगे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।