कपिल ने कुमार विश्वास से मिलने का समय मांगा

हेमलता भारद्वाज, नई दिल्ली
दिल्ली सरकार के बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा ने सोमवार को ट्वीट के जरिए कुमार विश्वास से मिलने का समय मांगा है ताकि वह घोटालों के सबूत उन्हें दिखा सकें। कपिल मिश्रा ने रविवार से ही कुमार विश्वास के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया है।

कपिल मिश्रा ने सुबह ट्वीट करते हुए कुमार विश्वास को गुडमॉर्निंग लिखा और पूछा आ गए आप दिल्ली? कब मिल सकता हूं आपसे? सबूत दिखाने हैं घोटालों के। कपिल मिश्रा रविवार को जब कुमार विश्वास के घर पहुंचे थे, तो उन्हें बाहर ही रोक दिया गया था। वजह बताई गई थी कि कुमार विश्वास बरेली गए हुए हैं। इसके बाद कपिल मिश्रा दोपहर तक उनके घर के बाहर ही बैठे रहे और कुमार विश्वास को लेकर काफी कुछ कहा था।

इतना ही नहीं कपिल मिश्रा ने रविवार को भी कई सारे ट्वीट करते हुए तरह-तरह के सवाल किए थे। यह भी पूछा था कि आखिर ऐसी क्या वजह है जो आप चुप हैं? सत्येंद्र जैन के भ्रष्टाचार पर मौन को हथियार बना लिया गया है। उन्होंने आगे ट्वीट किया कि जनता को पता है कि कौन-कौन सबूत देखने के बाद भी सत्येंद्र को ईमानदारी का सर्टिफिकेट देता है। कौन जानकर चुप है और कौन अनजाने में।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi