कजाखस्तान में 6600 करोड़ रुपए में हुई दुनिया की सबसे महंगी शादी

मॉस्को. रूस में कजाखस्तान के मल्टी बिलेनियर मिखाइल गुस्तेरीव ने बेटे की शादी में जमकर पैसा बहाया। 28 साल के सईद गुस्तेरीव ने हाल ही में 20 साल की खादिजा उजहाखोवा से शादी की। इसे दुनिया की पहली बिलियन डॉलर वेडिंग बताया रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 6600 करोड़ रुपए खर्च किए गए। कैसी थी वेडिंग सेरेमनी…     – ऑयल टाइकून मिखाइल का बेटा सईद ब्रिटेन के हैरो और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में स्टडी कर चुका है। वहीं, उनकी वाइफ मेडिकल स्टूडेंट है। – वेडिंग सेरेमनी 26 मार्च को मॉस्को के लग्जरी रेस्टोरेंट में हुई। गेस्ट्स के एंटरटेनमेंट के लिए जेनिफर लोपेज और एनरीक जैसे हॉलीवुड सिंगर्स को बुलाया गया।  – इससे पहले जेनिफर ने 2013 में एक मिलियन डॉलर लेकर तुर्कमेनिस्तान के प्रेसिडेंट की बर्थडे पार्टी में परफॉर्मेंस दी थी।   – रशियन मीडिया के मुताबिक, बेयोंसे और एल्टन जॉन ने भी वेडिंग के दौरान गाना गया और डांस भी किया। हालांकि, इसके फोटो जारी नहीं किए गए।  – ग्रैंड सेरेमनी के वेन्यू के बाहर रोल्स रॉयस जैसी सैकड़ों महंगी और लग्जरी कारों का काफिला था। – 600…

bhaskar