ओम पुरी की मौत के बाद उनके फ्लैट पर वकील लेकर पहुंची थीं पत्नी नंदिता, बाहर इंतजार कराने पर नाराज हुए थे अनुपम खेर

मुंबई.  ओम पुरी की मौत से जुड़ा नया खुलासा हुआ है। मुंबई पुलिस के सूत्रों ने DainikBhaskar.com को पुरी की मौत के बाद हुए घटनाक्रम के बारे में बताया है।  सूत्रों की मानें तो ओम पुरी की मौत की खबर मिलने के बाद जब उनकी दूसरी पत्नी नंदिता उनके फ्लैट पर पहुंचीं तो उन्होंने वहां मौजूद लोगों को घर से बाहर कर दिया। यही नहीं, अनुपम खेर भी जब वहां पहुंचे तो उन्हें भी बाकी लोगों के साथ 20 मिनट तक बाहर ही खड़ा रखा और इंतजार कराया। इस बात से अनुपम नाराज हो गए और वहां से निकल गए। उस वक्त वहां मौजूद लोगों ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि नंदिता ओम पुरी के फ्लैट पर वकील लेकर भी पहुंची थीं। और क्या हुए खुलासे…     – बता दें कि ओम पुरी शुक्रवार सुबह अपने फ्लैट पर मृत मिले थे। वे 66 साल के थे। शुरुआती पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया कि ओमपुरी के सिर में डेढ़ इंच गहरा और 4 सेंटीमीटर लंबा जख्म का निशान था।  – इसी के बाद से मुंबई पुलिस सिलसिलेवार पूछताछ कर रही है। अब तक ओम पुरी के ड्राइवर राम प्रमोद मिश्रा और उनके साथ आखिरी दिन रहे प्रोड्यूसर खालिद किदवई से पूछताछ हो चुकी…

bhaskar