ओबामा ने कहा- IS के फाइटर हैं ठग और चोर, हमें टारगेट किया तो वे भी सेफ नहीं

वॉशिंगटन. बराक ओबामा ने एक बार फिर इस्लामिक स्टेट को वॉर्निंग दी है। आईएस फाइटर्स को ठग और चोर करार देते हुए उन्होंने कहा, "यदि आपने किसी भी अमेरिकन या अमेरिका के साथी पर अटैक किया तो आप भी सेफ नहीं रह सकते।"  अभी तक मारे आईएस के 120 से ज्यादा कमांडर्स…     – ओबामा ने बताया अब आईएस सीरिया और इराक में अपनी जमीन खोता जा रहा है। इतना ही नहीं, उससे जुड़ने के लिए विदेश से आने वाले फाइटर्स पिछले ढाई साल के मुकाबले लगातर घट रहे हैं।  – नेशनल सिक्युरिटी टीम के साथ मीटिंग के बाद ओबामा ने कहा, "एक साल हो गए हैं जब आईएस सीरिया और इराक में कोई बड़ा ऑपरेशन नहीं कर पाया है।"  – ''हमने आईएस के अभी तक 120 से ज्यादा टॉप कमांडर्स को मार दिया है। इसके अलावा उनका फाइनेंशियल सपोर्ट भी लगातार कम होता जा रहा है।''   – ''हम उसके ऑइल इन्फ्रास्ट्रक्चर और सप्लाई लाइन पर लगातार अटैक करते रहेंगे।''  – ''मुझे लगता है कि ऐसा करके हमने ऑइल के जरिए आईएस को मिलने वाले कई लाखों डॉलर की सप्लाई भी बंद कर दी है।''   आईएस में भरे हैं ठग और चोर    – ओबामा के मुताबिक,…

bhaskar