ऑस्ट्रेलियन ओपन: क्वॉर्टर फाइनल में नडाल से भिड़ेंगे सिलिक
|मेलबर्न
क्रोएशिया के टेनिस खिलाड़ी मारिन सिलिक का मुकाबला साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में वर्ल्ड नम्बर-1 राफेल नडाल से होगा। पुरुष एकल वर्ग के चौथे दौर में रविवार को नम्बर-6 सिलिक ने स्पेन के पाब्लो कारेनो बुस्टा को मात दी।
क्रोएशिया के टेनिस खिलाड़ी मारिन सिलिक का मुकाबला साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में वर्ल्ड नम्बर-1 राफेल नडाल से होगा। पुरुष एकल वर्ग के चौथे दौर में रविवार को नम्बर-6 सिलिक ने स्पेन के पाब्लो कारेनो बुस्टा को मात दी।
स्पेन के राफेल नडाल ने एक अन्य मैच में अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्ट्जमैन को मात देकर अंतिम-8 में प्रवेश किया। सिलिकि ने तीन घंटे और 27 मिनट तक चले मैराथन मैच में बुस्टा 6-7 (7-2), 6-3, 7-6 (7), 7-6 (7-3) से मात दी। नडाल ने चौथे दौर में वर्ल्ड नम्बर-26 डिएगो को तीन घंटे और 51 मिनट तक चले लंबे मैराथन और संघर्षपूर्ण मुकाबले में 6-3, 6-7 (7-4), 6-3, 6-3 से मात देकर अंतिम-8 में जगह बनाई।
इसके अलावा, एक अन्य मैच में वर्ल्ड नम्बर-49 एडमंड ने इटली के टेनिस खिलाड़ी सेप्पी को दो घंटे और 27 मिनट के भीतर 6-7 (4-7), 7-5, 6-2, 6-3 से मात देकर क्वॉर्टर फाइनल में कदम रख लिया है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Tennis News in Hindi, टेनिस खेल समाचार, टेनिस खबरें, Latest Tennis Updates