ऑफिस में पॉर्न देखने पर तीन जजों की छुट्टी
| मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जुडिशल कंडक्ट इन्वेस्टिगेशंस की तरफ से की गई अनुशासनात्मक जांच में इस बात की पुष्टि हुई कि आरोपियों ने अपने आईटी अकाउंट का ‘अक्षम्य दुरुपयोग’ किया है। जांच समिति ने बताया कि जिला जज टिमोथी बाउल्स, इमिग्रेशन जज वॉरेन ग्रांट और डिप्टी जज और रेकॉर्डर पीटर बुलॉक को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। वहीं, रेकॉर्डर एंड्रू मॉ ने अनुशासनात्मक प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया। लॉर्ड चांसलर जस्टिस सेक्रेटरी क्रिस ग्रेलिंग और लॉर्ड चीफ जस्टिस लॉर्ड थॉमस इस बात से सहमत थे कि जो भी सबूत पकड़े गए उनमें बच्चों से संबंधित या कुछ अन्य प्रकार की सामग्री नहीं थी। फिर भी उन्होंने इसे जुडिशल ऑफिस में पद रखनेवालों के लिए अस्वीकार्य माना।
ब्रिटेन में एक अजीबोगीरब मामला सामने आया है। यहां तीन ब्रिटिश जजों को अपने ऑफिस में कंप्यूटर पर पॉर्न देखने के आरोप में हटा दिया गया है, जबकि एक अन्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।