ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट से तिलमिला उठे नक्सली, निर्दोष ग्रामीणों को बना सकते हैं निशाना; अलर्ट मोड में आई एजेंसियां
|ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट के अंतर्गत नक्सलियों के बड़े कमांडर मारे जा चुके हैं। वहीं छोटे नक्सली भाग खड़े हुए हैं। इस बीच बताया जा रहा है कि भागे नक्सलियों को खोज कर उनके खिलाफ आपरेशन की तैयारी शुरू हो गई है। इसके अलावा नेतृत्वहीन हो चुके निचले कैडर के आत्मसमर्पण कराने पर भी जोर होगा।