मदरसे में पढ़ाएंगे हिंदी, मैथ्स

वस, नोएडा : खोड़ा के मदरसे में पढ़ रहे 35 बच्चों को कुरान के अलावा हिंदी, इंग्लिश और मैथ्स की भी शिक्षा दी जाएगी। नोएडा में बने सोशियो-इकॉनॉमिक एंपावरमेंट फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने पहल करते हुए खोड़ा में बने मदरसे के 35 स्टूडेंट्स को इन सब्जेक्ट्स की शिक्षा देने के लिए अडॉप्ट किया है। फाउंडेशन के चेयरमैन एम. एम. ए. बेग ने बताया कि खोड़ा के जामिया दारूल कुरान मदरसे में फिलहाल 70 स्टूडेंट पढ़ रहे हैं। फाउंडेशन ने इनमें से आधे स्टूडेंट्स को अडॉप्ट किया है। इनकी उम्र 4 से 7 साल के बीच है। इन स्टूडेंट्स को इंग्लिश, हिंदी और मैथ्स पढ़ाने के लिए एक टीचर की नियुक्ति की जाएगी। यह टीचर रोजाना मदरसे में जाकर तीन घंटे तक स्टूडेंट्स को इन विषयों की शिक्षा देगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार