ऑनलाइन एग्जाम में धांधली करने वाले 10 गिरफ्तार

कानपुर
स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और कानपुर पुलिस ने रविवार रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन एग्जाम में धांधली के आरोपी 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार, गैंग के सभी लड़के लखनपुर में किराए के मकान में रहते थे। इनके कब्जे से सैकड़ों एडमिट कार्ड, वोटर आईडी और यूपी सरकार के होलोग्राम बरामद हुए हैं। पुलिस आधिकारिक तौर पर सोमवार दोपहर मामले का खुलासा करेगी।

सूत्रों के अनुसार, एसटीएफ की टीम ने बीते दो दिनों से कानपुर में डेरा डाल रखा था। लोकल पुलिस के साथ टीम कल्याणपुर और लखनपुर इलाके में कुछ लोगों पर नजर रख रही थी। शनिवार/रविवार रात करीब दो बजे लखनपुर में सेल्स टैक्स रोड के पास पुलिस ने एक घर में छापा मारा। यहां से 9-10 युवकों को दबोचा गया। सभी युवक यहां किराए पर रहते थे।

घंटों चली तलाशी और पूछताछ के बाद इनके कब्जे से सैकड़ों एडमिट कार्ड, वोटर आईडी, आधार और पैन कार्ड के अलावा यूपी सरकार के सैकड़ों नकली होलोग्राम मिले हैं। यह गैंग प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों के अलावा एसएससी, बैंक, इंश्योरेंस और रेलवे एग्जाम में लोगों से लाखों रुपये लेकर हाईटेक तरीके से धांधली करते थे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh News in Hindi, उत्तर प्रदेश समाचार, Latest UP Hindi News, उत्तर प्रदेश खबरें