एसपी विधायक इरफान सोलंकी पर अभद्रता का आरोप, डॉक्टर भड़के

कानपुर
समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी फिर विवादों में हैं। उनपर उर्सला हॉस्पिटल में लगे एक ब्लड डोनेशन कैंप में एक डॉक्टर से गालीगलौज करने का आरोप है। खबर के अनुसार, उर्सला हॉस्पिटल में बुधवार को समाजवादी पार्टी का एक ब्लड डोनेशन कैंप लगा था। ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. शशिकांत मिश्रा की निगरानी में एक दुबले-पतले युवक का ब्लड लिया जा रहा था। डॉ. मिश्रा के अनुसार, दोपहर करीब एक बजे विधायक इरफान 40-50 समर्थकों के साथ आए और कहा कि बिना ब्लड शुगर चेक किए डॉक्टर ब्लड लेते हैं और बाद में इसे फेंक देते हैं।

जब मिश्रा ने तकनीकी बातें बताईं तो इरफान और भड़क गए। उन्होंने डिग्री फर्जी बताई और एक हफ्ते में देख लेने की धमकी दी। इसके बाद बात डायरेक्टर तक पहुंची तो वहां कमरे में इरफान ने डॉक्टर से माफी मांगी, लेकिन बाहर आकर फिर उलटी-सीधी बातें कहीं। इससे नाराज डॉ. मिश्रा ने हॉस्पिटल डायरेक्टर को अपना इस्तीफा दे दिया। इस बीच विधायक ने भी अभद्रता का आरोप लगाकर डॉक्टर के खिलाफ डायरेक्टर को चिट्ठी दी। कानपुर के सीएमओ आर. पी. यादव ने कहा, ‘उर्सला की टीम संडे को दूसरी जगह रक्तदान शिविर में थी। निदेशक को कोई इस्तीफा नहीं मिला है। आपस में सुलह भी हो चुकी है।’

पीएमएस के डॉक्टर भी मौके पर आए और तेवर कड़े कर लिए। मीटिंग के बाद शाम को कोतवाली में रिपोर्ट लिखने के लिए शिकायत की गई। मामला बढ़ने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई होने की बात कही। विधायक इरफान सोलंकी ने कहा, ‘रविवार को कैंप में डॉक्टर मिश्रा ने शुगर पेशंट का ब्लड लेने के बाद फेंक दिया था। बुधवार को कैंप में शुगर चेक करने की बात की गई तो वह भड़क गए। मामला विधानसभा में उठाऊंगा।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार