एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप: विनेश को रजत पदक से करना पड़ा संतोष
|बिश्केक (किर्गिस्तान)
महिलाओं की 50 किग्रा भार वर्ग में अनुभवी रेसलर विनेश फोगाट कड़े मुकाबले में चीन की चून ली से हारकर गोल्ड से चूक गईं। कांटे के मुकाबले में विनेश को 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। विनेश को इस मुकाबले में रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। एक अन्य महिला पहलवान और विनेश की बहन संगीता ने रेपेशाज के जरिए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। दिव्या काकरान भी ब्रॉन्ज मेडल राउंड में पहुंची थीं, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी। ग्रीको रोमन में हरप्रीत सिंह ने 82 किग्रा भार वर्ग में जबकि राजेंद्र कुमार ने 55 किग्रा भार वर्ग में ब्रॉन्ज जीता। आज चैंपियनशिप में रियो ओलिंपिक्स की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साक्षी मलिक भारत के लिए आकर्षण का केंद्र होंगी।
महिलाओं की 50 किग्रा भार वर्ग में अनुभवी रेसलर विनेश फोगाट कड़े मुकाबले में चीन की चून ली से हारकर गोल्ड से चूक गईं। कांटे के मुकाबले में विनेश को 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। विनेश को इस मुकाबले में रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। एक अन्य महिला पहलवान और विनेश की बहन संगीता ने रेपेशाज के जरिए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। दिव्या काकरान भी ब्रॉन्ज मेडल राउंड में पहुंची थीं, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी। ग्रीको रोमन में हरप्रीत सिंह ने 82 किग्रा भार वर्ग में जबकि राजेंद्र कुमार ने 55 किग्रा भार वर्ग में ब्रॉन्ज जीता। आज चैंपियनशिप में रियो ओलिंपिक्स की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साक्षी मलिक भारत के लिए आकर्षण का केंद्र होंगी।
संगीता को ब्रॉन्ज
कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट विनेश को खिताबी मुकाबले से पहले कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। खासकर सेमीफाइनल में जापान की युकी इरी को हराने में उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी। स्कोर 4-4 की बराबरी पर रहने के बाद उन्हें अंकों के आधार पर जीत मिली। दूसरी ओर संगीता ने 59 किग्रा भारवर्ग के रेपेशाज राउंड में कोरिया की जिएयून उम को हराया। सेमीफाइनल में संगीता को उज्बेकिस्तान की नाबीरा इसेनबाएवा से एकतरफा हार मिली थी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।