एलियंस का सबसे बड़ा अड्डा, यहां सबसे ज्यादा एक्टिविटीज देखे जाने के दावे

इंटरनेशनल डेस्क. नासा के साइंटिस्ट्स ने एलियंस के हमारे सोलर सिस्टम का हिस्सा होने की संभावना जताई है। धरती पर ब्रिटेन को एलिएंस की एक्टिविटीज के लिए हॉटस्पॉट माना जाता है। दुनियाभर में दर्ज होने वाली एलियंस की एक्टिविटीज का 10वें से ज्यादा हिस्सा यूके का है। स्कॉटलैंड का बॉनीब्रिज हॉटस्पॉट…   – अमेरिका में पीएचडी के स्टूडेंट सैम मोनफोर्ट की खोज के मुताबिक, 1990 से अब तक दुनियाभर में एलियंस और यूएफ एक्टिविटीज की 104,947 रिपोर्ट्स सामने आई हैं।  – पिछले सौ साल में धरती पर एलियंस एक्टिविटीज और यूएफओ साइटिंग के 90 फीसदी मामले साल 2000 के बाद के हैं।  – पूरी दुनिया में यूके और ऑस्ट्रेलिया को ऐसी एक्टिविटीज के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है। कुछ केसेज में से 10 फीसदी से ज्यादा मामले अकेले यूके के हैं। – स्कॉटलैंड के बॉनीब्रिज को एलियंस की एक्टिविटीज पर नजर रखने के लिए बेस्ट जगह माना जाता है। यहां साल भर में 300 तक एक्टिविटीज देखी जाती हैं। – वहीं, यूएफओ साइटिंग की रेंज न्यूबिंगिग बाय द सी, नॉर्थम्बरलैंड से कार्डिफ तक मानी जाती है।    एलियंस एक्टिविटीज और…

bhaskar