एमसीडी चुनाव : BJP ने तैयार किया ब्लू प्रिंट

नई दिल्ली

एमसीडी चुनाव को लेकर बीजेपी ने ब्लू प्रिंट बना लिया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि बीजेपी के यह 13 प्रत्याशी अनुभव, उत्साह और समर्पण के मिश्रण हैं। इन चुनावों के प्रचार में हम मुश्किल परिस्थितियों में काम करने के बावजूद एमसीडी की उपलब्धियों और मोदी सरकार द्वारा दिल्ली की जनता को दिए गए लाभों का उल्लेख प्रमुखता से करेंगे। उपाध्याय ने प्रत्याशियों के साथ वार्डों के लिए फाइव पॉइंट का मेनिफेस्टो भी जारी किया।

उपाध्याय ने कहा कि यह चुनाव एक ऐसी परिस्थिति में हो रहा है जहां केंद्र ने अपने दायित्व को पूरा करते हुए 2014 में दिल्ली की हजारों अवैध कालोनियों के नियमितिकरण का रास्ता खोला तो अभी हाल ही में 130 गज तक के मकानों के लिए नक्शा पास कराने की बाध्यता को आसान बनाकर जनता को बड़ी राहत दी है। वहीं दिल्ली की सरकार ने केवल आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर 14 महीने का अपना समय बर्बाद किया है।

सतीश उपाध्याय ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में विकास ठप है और जिस तरह एमसीडी को आर्थिक रूप से पंगु बनाकर विफल करने का प्रयास केजरीवाल सरकार ने किया है उससे दिल्ली की जनता भी परेशान है। इस सबका परिणाम दिल्ली के सत्ताधारी दल को इस चुनाव में भुगतना होगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi