एमसीडी को कमजोर कर रही है सरकार: बीजेपी

नई दिल्ली
बीजेपी ने दुख जताया है कि हाल में हुए नगर निगम चुनावों में मिले जनादेश की अनदेखी करते हुए दिल्ली सरकार लगातार नगर निगमों में दोबारा निर्वाचित बीजेपी शासन को कमजोर करने की कोशिश कर रही है। प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार पर कई आरोप लगाए।

उन्होंने कहा, ‘एक तरफ तो 3 महीने बीत जाने के बाद भी दिल्ली सरकार राजनीतिक द्वेष के कारण निगमों द्वारा वॉर्ड परिसीमन के आधार पर नए जोन के गठन की अधिसूचना से संबंधित फाइल दबाए बैठी है और दूसरी ओर आजकल वह नगर निगमों में एल्डरमैन के पदों पर पार्टी कार्यकर्ताओं को नियुक्त करने का प्रयास कर रही है।’

तिवारी ने कहा, ‘ऐसा करके केजरीवाल सरकार पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की तरह दिल्ली नगर निगम अधिनियम का उल्लंघन कर रही है जिसमें यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि नागरिक और प्रशासनिक क्षेत्र के प्रख्यात व्यक्तियों को ही एल्डरमैन के पदों पर नियुक्त किया जाना चाहिए।’ बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि यह खेद का विषय है कि जनादेश कि अवहेलना करते हुए केजरीवाल सरकार नगर निगमों के कार्य को प्रभावित करने के लिए अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पिछले दरवाजे से एल्डरमैन के रूप में नियुक्त करने का प्रयास कर रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi