एटमी हथियार ले जाने में कैपेबल अग्नि-4 मिसाइल का टेस्ट कामयाब, 4000km है रेंज

बालासोर (ओडिशा).  डीआरडीओ (डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन) ने सोमवार को बालासोर से अग्नि-4 मिसाइल का टेस्ट किया। इस मिसाइल की रेंज 4 हजार किमी है। पहले इसकी रेंज 3500 तक थी। अग्नि-4 भी एटमी हथियार ले जाने में कैपेबल है। बता दें कि 27 दिसंबर को अब्दुल कलाम आईलैंड से 5 हजार किमी रेंज वाली अग्नि-5 का टेस्ट कामयाब रहा था। बता दें कि भारत इंटरकॉन्टीनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) बनाने वाला पांचवा देश है। अमेरिका, रूस, फ्रांस और चीन हमसे पहले इस तरह की मिसाइल डेवलप कर चुके हैं।   Dainikbhaskar.com इस खबर को अपडेट करता रहेगा…  

bhaskar