एचआईएल का सबसे महंगा खिलाड़ी बनने पर बोले फुएर्त्से

नई दिल्ली

जर्मनी के स्टार स्ट्राइकर मौरित्ज फुएर्त्से ने कभी सोचा भी नहीं था कि वह हॉकी इंडिया लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी बनेंगे लेकिन एक लाख डॉलर से अधिक दाम पर खरीदे गए इस प्लेमेकर को खुशी है कि वह कलिंगा लांसर्स के लिए खेलेंगे जिसके मेंटर भारत के पूर्व कप्तान दिलीप टिर्की हैं। अब तक रांची रेज के मार्की खिलाड़ी रहे फुएर्त्से को कलिंगा लांसर्स ने 105000 डॉलर में खरीदा जिससे वह हॉकी इंडिया लीग के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए।

दो बार के ओलिंपिक चैम्पियन इस खिलाड़ी के लिए कलिंगा, यूपी विजार्ड्स और दिल्ली वेवराइडर्स में होड़ लगी थी लेकिन बाजी कलिंगा ने मारी। यह पूछने पर कि क्या उन्हें इतनी बड़ी कीमत मिलने का यकीन था, फुएर्त्से ने कहा, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा कुछ होगा। मैं काफी उत्साहित हूं और कलिंगा लांसर्स के साथ खेलने की खुशी भी है।’

उन्होंने कहा, ‘ऐसा लगता है कि वह काफी पेशेवर टीम है । दिलीप टिर्की उसके मेंटर हैं और मार्क हेगर कोच हैं। मैं टीम मैनेजर डेविड जॉन के साथ पहले भी काम कर चुका हूं तो टीम प्रबंधन बेहतरीन है।’

हॉकी इंडिया लीग में एक मैदानी गोल को दो गिनने के नए नियम से भी वह काफी उत्साहित हैं और उनका मानना है कि इससे स्ट्राइकरों के साथ डिफेंडरों की अहमियत भी बढे़गी।

फुएर्त्से ने कहा, ‘मुझे यह पहल पसंद आई क्योंकि इससे खेल को मसाला मिलेगा। इससे स्ट्राइकरों की भूमिका अहम होगी और गोल को बचाने के प्रयास भी बेहतर करने होंगे यानी डिफेंस की भूमिका पर भी जोर रहेगा।’ उन्होंने यह भी कहा कि एचआईएल से सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों को ही नहीं बल्कि विदेशी खिलाड़ियों को भी फायदा हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘इस लीग से भारतीय खिलाड़ियों को तो फायदा हो ही रहा है लेकिन विदेशी खिलाड़ी भी लाभान्वित हो रहे हैं। बात सिर्फ पैसे की नहीं है बल्कि खेल का कौशल भी निखर रहा है चूंकि दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलने को मिल रहा है।’

भारतीय हॉकी टीम को रियो ओलिंपिक में कड़ी चुनौती मानते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत रियो में सेमी फाइनल का दावेदार होगा।’

उन्होंने कहा, ‘भारत के पास मनप्रीत सिंह, बीरेंद्र लाकड़ा, आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह और रुपिंदर पाल सिंह जैसे कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं। मनप्रीत बेहतरीन टीम प्लेयर है और लाकड़ा काफी कूल होकर खेलता है। आकाशदीप और मनदीप सर्कल में काफी प्रभावी हैं और रुपिंदर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ डिफेंडरों में से एक है। उन्हें खेलते देखने में मजा आता है।’

भारत आने को बेताब फुएर्त्से यहां के खान पान और लोगों की आत्मीयता से अभिभूत हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे भारत का खाना बहुत पसंद है। इसके अलावा लोगों का उत्साह देखते बनता है और हर कोई काफी गर्मजोशी से मिलता है।’

दिसंबर में रायपुर में होने वाले वर्ल्ड हॉकी लीग फाइनल्स की तैयारी में जुटे इस खिलाड़ी ने कहा, ‘यूरोपीय फाइनल में हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा लेकिन हम उसे भुला चुके हैं। अब टीम ढर्रे पर है और वर्ल्ड हॉकी लीग फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times