एक सितंबर से पॉलिथीन पर पूर्ण प्रतिबंध

विस, मेरठ : मेरठ कमिश्नरी के सभी जिलों में एक सितंबर से पॉलिथीन और प्लास्टिक बैग पर पूर्ण प्रतिबंध लग जाएगा। शुक्रवार को हुई बैठक में कमिश्नर डॉ. प्रभात कुमार ने कहा कि मंडल के सभी जिलों में एक सितंबर से पॉलिथीन व प्लास्टिक बैग पर पूर्ण प्रतिबंध लागू करें। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एनजीटी के निर्देशों के तहत पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाएं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी कार्ययोजना बनाएं और नगर निकाय इसके लिए बायलॉज तैयार करे। पूरे शहर में उद्घोषणा कराएं। व्यापारियों का इसमें सहयोग लें। स्वयं सहायता समूहों को पेपर बैग बनाने के लिए प्रेरित करें।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News, उत्तर प्रदेश न्यूज़, Latest UP News in Hindi, यूपी समाचार