एक लाइन से रातोंरात स्टार बने थे अमजद खान, फिल्मों में बोले ऐसे डायलॉग्स

मुंबई. 'कितने आदमी थे…', यह डायलॉग जैसे ही सुनाई देता है, जेहन में 'शोले' के गब्बर सिंह की यादें ताजा हो जाती हैं, जिसे अमजद खान ने निभाया था। कहा जाता है कि इसी एक लाइन की वजह से अमजद रातोंरात स्टार बन गए थे। वैसे, एक सच्चाई यह भी है कि 'शोले' के पहले अमजद खान को कम ही लोग जानते थे, लेकिन इस फिल्म के बाद वे देश ही नहीं दुनियाभर में फेमस हो गए।   12 नवंबर 1940 को पेशावर, ब्रिटिश इंडिया (अब पाकिस्तान) में जन्में अमजद का 27 जुलाई 1992 को मुंबई में निधन हो गया था। आज वे हमारे बीच होते तो पूरे 75 साल के हो गए होते। अपने करियर में उन्होंने 'शोले', 'परवरिश', 'मुकद्दर का सिकंदर', 'लावारिस', 'हीरालाल-पन्नालाल', 'सीतापुर की गीता', 'हिम्मतवाला' और 'कालिया' जैसी करीब 130 फिल्मों में काम किया था। इन फिल्मों में बोले गए उनके कुछ डायलॉग्स आज भी फैन्स के बीच पॉपुलर हैं।   dainikbhaskar.com आपके लिए लाया है अमजद खान की फिल्मों के कुछ ऐसे ही डायलॉग्स, क्लिक करें आगे की स्लाइड्स…

bhaskar