ऋषि कपूर बोले: अवॉर्ड पाने के लिए नहीं उठाए थे नेहरू-गांधी फैमिली पर सवाल

नई दिल्ली. पिछले दिनों देश में कई जगहों या इंस्टीट्यूशन्स के नाम गांधी-नेहरू फैमिली पर रखे जाने लेकर सवाल उठाने वाले एक्टर ऋषि कपूर ने कहा है कि उन्होंने ये मुद्दा पद्म अवॉर्ड हासिल करने या राज्यसभा मेंबर बनने के लिए नहीं उठाए थे। ऋषि ने साफ किया कि वो राजनीति में जाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। कई मुद्दों पर दी सफाई….   – एक न्यूज चैनल के प्रोग्राम ने ऋषि कपूर ने उनसे जुड़े कई विवादों पर सफाई दी है।  – कपूर ने कहा कि वो राजनीति में नहीं आना चाहते और न ही उनकी कोई पद पाने की ख्वाहिश है।    और क्या कहा ऋषि कपूर ने?    – उन्होंने कहा, गांधी-नेहरू फैमिली से जुड़ा मुद्दा उठाने के पीछे मेरी ये मंशा नहीं थी कि मैं रूलिंग पार्टी को खुश करूं, ताकि कोई अवॉर्ड मिल जाए।  – ऋषि ने कहा, “ एक नागरिक के नाते, मैं इनकम टैक्स देने वाला सिटिजन हूं इसलिए मैने ये सवाल। मैं नेहरू-गांधी परिवार की इज्जत करता हूं। लेकिन मेरा जो मुद्दा है, वो ये है कि क्या इस फैमिली को खुश करने के लिए कुछ लोग हर चीज सिर्फ उनके ही नाम कर देंगे।”  – “ मुम्बई में बांद्रा-वर्ली सी लिंक 2009…

bhaskar