उ. कोरिया से खतरा? WW2 के बाद पहली बार जापान ने किया ऐसा सैन्य अभ्यास

तोक्यो
जापान की राजधानी में दूसरे विश्वयुद्ध के बाद सोमवार को पहली बार हमले के दौरान लोगों को बाहर निकालने का एक सैन्य अभ्यास किया गया, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए। यह अभ्यास ऐसे समय किया गया है जब उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को लेकर तनाव कायम है।

अभ्यास के दौरान तोक्यो के एक ऐम्यूजमेंट पार्क में लाउडस्पीकर से कहा गया, ‘हमें जानकारी मिली है कि मिसाइल लॉन्च किया गया है। कृपया शांतिपूर्वक बाहर निकल जाएं या अंडरग्राउंड हो जाएं।’ इसके थोड़ी देर बार लाउडस्पीकर से दूसरा संदेश जारी किया गया, ‘मिसाइल गुजर गई। मिसाइल कांतो क्षेत्र से होकर प्रशांत सागर की ओर चली गई।’

जापान में भूकंप के खतरे वाले क्षेत्रों में लोग इस तरह के अभ्यास करते रहते हैं क्योंकि स्कूलों, कार्यस्थलों से लेकर संरक्षण गृहों और शहर में लगभग हर जगह प्राकृतिक आपदाओं, आग आदि से जुड़े ऐसे वार्षिक अभ्यास आमतौर पर किए जाते हैं। बहरहाल, तोक्यो में उत्तर कोरिया से मिसाइल हमले के खतरे के मद्देनजर किया गया यह अभ्यास एक नया विचार है। हालांकि पिछले साल जापान के अन्य भागों में ऐसे ही अभ्यास किए गए थे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

ASIAN Countries News in Hindi, बाकी एशिया समाचार, Latest ASIAN Countries Hindi News, बाकी एशिया खबरें