उ. कोरिया के मिसाइल परीक्षण से शुरू होगा युद्ध: जेम्स मैटिस
|अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। अमेरिका के रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने इस बात को लेकर आगाह किया है कि अगर उत्तर कोरिया अमेरिका पर हमला करेगा तो यह युद्ध का रूप ले सकते है और उनकी सेना गुआम को खतरा पहुंचाने वाली हर मिसाइल को मार गिराएगी।
उत्तर कोरिया ने पिछले हफ्ते कहा था कि वह ऐसी 4 मिसाइलों का परीक्षण करने की योजना बना रहा है, जिनकी पहुंच गुआम तक होगी लेकिन वे छोटे अमेरिकी प्रशांत द्वीप तक पहुंचने से पहले समुद्र में गिर जाएगी।
यह बयान अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप के उस बयान के बाद आया था जिसमें उन्होंने, प्योंगयांग की ओर से दी जा रही धमकियों का करारा जवाब देते हुए कहा था कि उसको ऐसा सबक सिखाएंगे की वह याद रखेगा।’
मैटिस ने पेंटागन रिपोर्टरों से कहा, ‘अगर उन्होंने अमेरिका पर मिसाइल दागी तो यह बहुत जल्द ही युद्ध का रूप लेगा। हम किसी भी समय, किसी भी हमले से देश की रक्षा करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘उत्तर कोरिया अगर गुआम को खतरा पेश करने वाली मिसाइल लाता है, तो उसी समय से, हम पूरा प्रयास करेंगे और सुनिश्चित करेंगे की अमेरिका तक कोई मिसाइल न पहुंचे।’
बता दें कि प्रशांत महासागर का द्वीप गुआम 1950 से प्रशासनिक तौर पर अमेरिका का हिस्सा है। इसे अमेरिका के सैन्य ठिकाने के रूप में भी जाना जाता है। यह उत्तर कोरिया के करीब का इलाका भी है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें