उत्तर कोरिया की समस्या से जल्द ही निजात पा लेगें: ट्रम्प
|इंटरनेशनल डेस्क. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने उत्तर कोरिया को विश्व के लिए बड़ा खतरा करार देते हुए जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से आज कहा कि इस "समस्या" से उचित समय पर निजात पा ली जाएगी। वह चाहें तो शर्त लगा लें। कहा- उत्तर कोरिया का मुद्दा हम सब के दिमाग में है… ट्रम्प यहां जी 7 शिखर बैठक से पूर्व शिंजो के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा, "उत्तर कोरिया का मुद्दा हम सब के दिमाग में है। यह एक बड़ी समस्या है। सही मायने में देखें तो यह विश्व समस्या है। लेकिन आप विश्वास करें कि सही समय पर इस समस्या का समाधान निकाल लिया जायेगा। आप शर्त लगा सकते हैं।" बता दें कि उत्तर कोरिया लगातार मिसाइल और परमाणु परीक्षण कर रहा है जिसे विश्व की शांति के लिए खतरा माना जा रहा है।